जयपुर में अगवा करके चलती कार में युवती से रेप

शहर में एक युवती को अगवा कर चलती कार में रेप करने का मामला सामने आया है। जिसमे दो बदमाश कलेक्ट्री सर्किल से एक युवती को जबरन गाडी में डालकर ले गए और दुष्कर्म के बाद मानसरोवर इलाके स्थित घर के पास छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवाया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि बदमाश युवती को करीब तीन घंटे तक शहर की सड़कों पर घुमाते रहे। लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। इन घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। पीडि़ता ने इस सम्बंध में रविवार को थाने में मामला दर्ज करवाया है।
क्राइम वूमन सेल एसीपी संजीव ने बताया कि मानसरोवर इलाके निवासी 21 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया कि वह 16 नवंबर की सुबह वकील से मिलने सेशन कोर्ट आई थी। वहां से करीब साढ़े बारह बजे बाहर कलेक्ट्री सर्किल पर आई और घर जाने के लिए बस का इंतज़ार करने लगी। इस दौरान पूर्व परिचित नवीन यादव स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से राहुल गुर्जर के साथ आया और घर छोड़ने की कहकर जबरन गाड़ी में पीछे की सीट पर पटक लिया। पीड़िता ने हल्ला मचाया लेकिन चालक राहुल गुर्जर कार को तेजी से चलाते हुए वहां से निकल आया और मानसरोवर की तरफ ले गया। बीच में गाड़ी रोककर नवीन यादव पीछे की सीट पर आ गया और पीड़िता के साथ चलती कार में दुष्कर्म किया।

करीब तीन घंटे बाद आरोपी पीड़िता को मानसरोवर में घर के पास छोड़कर फरार हो गए। युवक पहले उसे मानसरोवर लेकर गए और फिर झोटवाड़ा ले गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है युवती ने नवीन के खिलाफ बलात्कार के तीन मामले पहले भी दर्ज करवा रखे है। इसमें दो मामले 2018 के है और एक इसी साल का है । तीनों मामले शिप्रापथ थाने में दर्ज है। नवीन आठ नवम्बर को ही जेल से बाहर आया है। वह पूर्व में दर्ज करवाएं गए बलात्कार के मामले में जेल में बंद था।


Popular posts
नेताजी ने उठाया दाल-बाटी का लुत्फ, गांव के लोगों ने रुक-रुक कर पूछा- आखिर यहां चल क्या रहा है?
Image
ईरान से कुछ दिन पूर्व लाए गए भारतीय नागरिकों में से एक साथ सोमवार को 7 जने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया। इसके अलावा इग्लैंड से लौटा जोधपुर का एक युवक भी आज पॉजिटिव पाया गया। आज पॉजिटिव पाए गए 7 में से 6 भारतीय नागरिकों को जैसलमेर से जोधपुर लाया जा रहा है। जबकि गत सप्ताह ईरान से जोधपुर लाए गए भारतीय नागरिकों में से एक युवक भी पॉजिटिव पाया गया है। वहीं जैसलमेर से तीन अन्य संदिग्ध भारतीय नागरिकों को भी जोधपुर रवाना किया जा रहा है। इनकी जांच रिपोर्ट शाम तक आने की संभावना है। जैसलमेर में रहने वाले 484 भारतीय नागरिकों का क्वारेंटेन टाइम पूरा हो चुका है। इसके बावजूद सेना ने उनकी नए सिरे से जांच कराने का फैसला किया। जोधपुर से गई मेडिकल कॉलेज टीम ने जैसलमेर में से 45 जनों को संदिग्ध मानते हुए रविवार को उनके सैंपल लिए गए। उनमें से आज एक साथ 6 जने कोरोना संक्रमित पाए गए है। आज सबसे पहले एमडीएम अस्पताल में लद्दाख निवासी 41 वर्षीय एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जबकि उसकी 72 वर्षीय मां की रिपोर्ट निगेटिव आई। इन दो के अलावा 43 जनों की जांच एम्स में की गई। सोमवार दोपहर एम्स से आई जांच रिपोर्ट में एक साथ 6 जने कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ये सभी जैसलमेर में सेना के वेलनेस सेंटर में रह रहे है। जैसलमेर के वेलनेस सेंटर में एक साथ 6 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। अब वहां रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच की जाएगी। इसके लिए मेडिकल कॉलेज की टीम वहां गई हुई है। सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय प्रशासन व डॉक्टरों की टीम से पूरा सहयोग मिल रहा है और वे इन मरीजों का अच्छी तरह से इलाज कर रहे है। एक साथ 7 पॉजिटिव पाए जाने पर सेना ने जोधपुर व जैसलमेर के अपने वेलनेस सेंटर में रहने वाले 1036 भारतीय नागरिकों की नए सिरे से जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। इग्लैंड से लौटा युवक भी निकला पॉजिटिव जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर हाल ही विदेश से लौटे लोगों को शहर में विभिन्न स्थान पर क्वारेंटेन रखने की प्रक्रिया शुरू कर रखी है। इसके तहत जीत इंजीनियरिंग कॉलेज में रखे गए एक युवक की जांच रिपोर्ट सोमवार दोपहर पॉजिटिव आई है। इस युवक को अब जीत कॉलेज में बनाए गए क्वारेंटेन सेंटर से एमडीएम अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है। इसके अलावा इस युवक की ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने के साथ ही परिजनों को भी आइसोलेट कर उनकी भी जांच की जा रही है।
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जोसेफ ने कहा- हैरान हूं! जिन्होंने कभी साहस दिखाया, उन्होंने ही न्यायपालिका की आजादी से समझौता कर लिया
ईरान से लाए गए भारतीय नागरिकों में से 7 पॉजिटिव, इंग्लैंड से लौटा युवक भी निकला कोरोना संक्रमित
7 पॉजिटिव के बाद ईरान से लाए गए 78 भारतीय नागरिकों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने से मिली राहत