निवेश से पहले म्यूचुअल फंड और उसके फंड मैनेजर का ट्रैक रिकॉर्ड जरूर देखें

कई म्यूचुअल फंड हाउस, ढेर सारी कैटेगरी, कई प्रकार की स्कीम मार्केट में मौजूद हैं। इतने विकल्प निवेशकों के लिए सही म्यूचुअल फंड स्कीम चुनना मुश्किल बना सकते हैं। हालांकि, अपने रिस्क प्रोफाइल को पहचानते हुए सावाधानी के साथ आगे बढ़ते हुए निवेशक म्यूचुअल फंड को लेकर बेहतर फैसले ले सकते हैं।



इस आलेख में हम बात करेंगें कि अगर आप 5 से 7 तक के लिए निवेश करना चाहते हैं तो सही म्यूचुअल फंड कैसे चुनेंगे। वैसे तो 5 से 7 साल का समय इक्विटी में निवेश करने के लिए पर्याप्त होता है, निवेशक को निवेश से पहले दो पहलुओं का ध्यान रखना चाहिए। एक पहलू निवेशक की रिस्क प्रोफाइल है और दूसरा उसका मौजूदा एसेट एलोकेशन। रिस्क प्रोफाइल उम्र, आय, आश्रितों की संख्या, आय की स्थिरता आदि पर निर्भर करती है। कम रिस्क लेने वाले निवेशकों को फिक्स्ड इनकम जैसे कम वोलाटाइल एसेट क्लास में निवेश करना चाहिए। ज्यादा रिस्क लेने में सक्षम निवेशकों को इक्विटी जैसे ज्यादा वोलाटाइल एसेट क्लास में निवेश करना चाहिए। निवेश से पहले अपना पोर्टफोलियो जरूर देखना चाहिए और किसी एक एसेट क्लास में बहुत ज्यादा पैसे नहीं लगाना चाहिए।



अब म्यूचुअल फंड चुनने की बात करते हैं। अगर आपके पास फाइनेंशियल एडवाइजर की सुविधा है तो वह सही स्कीम का चयन कर आपको पोर्टफोलियो बनाने में मदद कर सकता है। म्यूचुअल फंड स्कीम चुनते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। फंड का ट्रैक रिकॉर्ड, उसकी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटिजी, पोर्टफोलियो, फंड मैनेजर का ट्रैक रिकॉर्ड आदि की जानकारी हासिल करनी चाहिए। साथ ही यह भी पता कर लें कि उस फंड ने मार्केट चढ़ाव के वक्त और उतार के वक्त कैसा परफॉर्म किया। फंड की स्ट्रैटजी स्थिर होनी चाहिए। निवेशक को ऐसे फंड चुनने चाहिए जिसने लंबे समय में बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन कर अच्छा रिटर्न दिया हो। किसी संदेह की स्थिति में अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से बात करना हमेशा अच्छा विकल्प होता है।



पहली बार निवेश के लिए लार्ज कैप फंड बेहतर
जो पहली बार बार निवेश कर रहे हैं और इक्विटी में निवेश करना चाहते हैं तो उन्हें डायवर्सिफाइड लार्ज कैप फंड में करना चाहिए। साथ ही समय के साथ अपने पोर्टफोलियो में मल्टीकैप और मिड कैप फंड कैटेगरी को शामिल कर उसमें विविधता लानी चाहिए। एसआईपी का रास्ता चुनकर निवेशक मार्केट में आने-वाले उतार-चढ़ाव का फायदा उठा सकते हैं।


Popular posts
नेताजी ने उठाया दाल-बाटी का लुत्फ, गांव के लोगों ने रुक-रुक कर पूछा- आखिर यहां चल क्या रहा है?
Image
ईरान से कुछ दिन पूर्व लाए गए भारतीय नागरिकों में से एक साथ सोमवार को 7 जने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया। इसके अलावा इग्लैंड से लौटा जोधपुर का एक युवक भी आज पॉजिटिव पाया गया। आज पॉजिटिव पाए गए 7 में से 6 भारतीय नागरिकों को जैसलमेर से जोधपुर लाया जा रहा है। जबकि गत सप्ताह ईरान से जोधपुर लाए गए भारतीय नागरिकों में से एक युवक भी पॉजिटिव पाया गया है। वहीं जैसलमेर से तीन अन्य संदिग्ध भारतीय नागरिकों को भी जोधपुर रवाना किया जा रहा है। इनकी जांच रिपोर्ट शाम तक आने की संभावना है। जैसलमेर में रहने वाले 484 भारतीय नागरिकों का क्वारेंटेन टाइम पूरा हो चुका है। इसके बावजूद सेना ने उनकी नए सिरे से जांच कराने का फैसला किया। जोधपुर से गई मेडिकल कॉलेज टीम ने जैसलमेर में से 45 जनों को संदिग्ध मानते हुए रविवार को उनके सैंपल लिए गए। उनमें से आज एक साथ 6 जने कोरोना संक्रमित पाए गए है। आज सबसे पहले एमडीएम अस्पताल में लद्दाख निवासी 41 वर्षीय एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जबकि उसकी 72 वर्षीय मां की रिपोर्ट निगेटिव आई। इन दो के अलावा 43 जनों की जांच एम्स में की गई। सोमवार दोपहर एम्स से आई जांच रिपोर्ट में एक साथ 6 जने कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ये सभी जैसलमेर में सेना के वेलनेस सेंटर में रह रहे है। जैसलमेर के वेलनेस सेंटर में एक साथ 6 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। अब वहां रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच की जाएगी। इसके लिए मेडिकल कॉलेज की टीम वहां गई हुई है। सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय प्रशासन व डॉक्टरों की टीम से पूरा सहयोग मिल रहा है और वे इन मरीजों का अच्छी तरह से इलाज कर रहे है। एक साथ 7 पॉजिटिव पाए जाने पर सेना ने जोधपुर व जैसलमेर के अपने वेलनेस सेंटर में रहने वाले 1036 भारतीय नागरिकों की नए सिरे से जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। इग्लैंड से लौटा युवक भी निकला पॉजिटिव जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर हाल ही विदेश से लौटे लोगों को शहर में विभिन्न स्थान पर क्वारेंटेन रखने की प्रक्रिया शुरू कर रखी है। इसके तहत जीत इंजीनियरिंग कॉलेज में रखे गए एक युवक की जांच रिपोर्ट सोमवार दोपहर पॉजिटिव आई है। इस युवक को अब जीत कॉलेज में बनाए गए क्वारेंटेन सेंटर से एमडीएम अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है। इसके अलावा इस युवक की ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने के साथ ही परिजनों को भी आइसोलेट कर उनकी भी जांच की जा रही है।
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जोसेफ ने कहा- हैरान हूं! जिन्होंने कभी साहस दिखाया, उन्होंने ही न्यायपालिका की आजादी से समझौता कर लिया
ईरान से लाए गए भारतीय नागरिकों में से 7 पॉजिटिव, इंग्लैंड से लौटा युवक भी निकला कोरोना संक्रमित
7 पॉजिटिव के बाद ईरान से लाए गए 78 भारतीय नागरिकों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने से मिली राहत