आईआईटी जोधपुर देश में पहली बार टेक्नोलॉजी-एमबीए (टेक-एमबीए) शुरू कर रहा है। इस कोर्स में कुल 60 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। वह भी कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) के माध्यम से। कैट का परिणाम शनिवार रात घोषित हुआ था। पहला बैच जुलाई 2020 में शुरू होगा। आईआईटी जोधपुर में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट व आंत्रप्रेन्योरशिप शुरू कर रहा है। हालांकि एमबीए से जुड़े कोर्सेज दिल्ली-मुंबई आईआईटी में पढ़ाए जा रहे हैं, लेकिन टेक एमबीए आईआईटी जोधपुर पहली बार शुरू करने जा रहा है। दिल्ली आईआईटी के मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के प्रो. एमपी गुप्ता को इस कोर्स के लिए प्रो.इंचार्ज बनाया है। एमपी गुप्ता ने बताया कि इस कोर्स में एमबीए के साथ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से जुड़ा कंटेंट भी होगा।
इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए मांगा जाएगा सहयोग
स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड आंत्रप्रेन्योरशिप को शुरू करने के साथ आईआईटी जोधपुर की आेर से एक ऐसे दानदाता को ढूंढ़ा जा रहा है, जो करीब 50 करोड़ का फंड स्कूल के लिए उपलब्ध करवा दे। प्राे.गुप्ता ने बताया कि जो भुगतान देगा, भवन का नाम उसी के नाम कर दिया जाएगा। आईआईटी जोधपुर इस विंग को हाईटेक बनाना चाहता है। इसके साथ ही स्टूडेंट्स में आंत्रप्रेन्योशिप स्किल्स विकसित करना भी इसका उद्देश्य है।
प्रवेश के लिए बीटेक होना जरूरी होगा
इस काेर्स का नाम टेक्नोलॉजी एमबीए है। इसमें प्रवेश वे ही ले सकेंगे, जिनका टेक्नोलोजी से जुुड़ाव है। यानी इसमें प्रवेश के लिए इंजीनियरिंग पूरी करना जरूरी होगा। बिना बीटेक के इस कोर्स में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
देश विदेश से आएंगी फैकल्टी
स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड आंत्रप्रेन्योशिप में करीब 20 फैकल्टी नियुक्त होंगी। जिनमें विदेश से भी फैकल्टी को बुलाया जाएगा। फैकल्टी का चयन शुरू हो गया है। पहले फेज में 10 फैकल्टी ली जाएंगी व शेष फैकल्टी अगले वर्ष में नियुक्त की जाएंगी। टेक्नोलॉजी एमबीए में प्रवेश के लिए इंजीनियरिंग जरूरी है।
देश में पहली बार आईआईटी जोधपुर शुरू करेगा टेक-एमबीए, 60 सीटों पर मिलेगा एडमिशन