युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार के स्वायत्तशासी संगठन नेहरू युवा केंद्र जोधपुर द्वारा मालियों की ढाणी खेजड़ला गांव में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के आरंभ में स्वामी विवेकानंद को नमन कर युवा संकल्प शपथ ली। जिला युवा समन्वयक राजेश चौधरी ने आगामी पंचायती चुनाव के तहत युवाओं को अधिकतम मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में पत्र सूचना कार्यालय के मीडिया व संचार अधिकारी आशीष वर्मा ने कहा कि युवा जिम्मेदारी लेकर राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में भागीदारी बने। आगामी चुनाव में मतदान में अपनी भूमिका निभाकर युवा जन-जन जागरूक करें व भाईचारे के मार्ग पर चलकर ही ग्राम विकास के बापू की परिकल्पना साकार कर सकते हैं। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजयवर्धन, आचार्य राजेंद्र कुमावत, डॉ. रेहाना बेगम, नरेंद्रसिंह सैनी ने अधिवक्ता संविधान अंगीकृत होने के सात दशक पूर्ण होने के बारे में युवाओं को मूल अधिकारों, मूल कर्तव्य व नीति-निदेशक तत्व के बारे में जागरूकता प्रदान की व युवाओं को इसके प्रति प्रेरित किया। इस मौके जितेंद्र चौहान व विनोद कुमार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक व नेहरू युवा मंडल खेजड़ला अध्यक्ष कपिल देवडा अादि मौजूद थे।
मतदाता जागरूकता को लेकर ‘पड़ोस युवा संसद’ आयोजित