मतदाता जागरूकता को लेकर ‘पड़ोस युवा संसद’ आयोजित

युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार के स्वायत्तशासी संगठन नेहरू युवा केंद्र जोधपुर द्वारा मालियों की ढाणी खेजड़ला गांव में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के आरंभ में स्वामी विवेकानंद को नमन कर युवा संकल्प शपथ ली। जिला युवा समन्वयक राजेश चौधरी ने आगामी पंचायती चुनाव के तहत युवाओं को अधिकतम मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में पत्र सूचना कार्यालय के मीडिया व संचार अधिकारी आशीष वर्मा ने कहा कि युवा जिम्मेदारी लेकर राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में भागीदारी बने। आगामी चुनाव में मतदान में अपनी भूमिका निभाकर युवा जन-जन जागरूक करें व भाईचारे के मार्ग पर चलकर ही ग्राम विकास के बापू की परिकल्पना साकार कर सकते हैं। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजयवर्धन, आचार्य राजेंद्र कुमावत, डॉ. रेहाना बेगम, नरेंद्रसिंह सैनी ने अधिवक्ता संविधान अंगीकृत होने के सात दशक पूर्ण होने के बारे में युवाओं को मूल अधिकारों, मूल कर्तव्य व नीति-निदेशक तत्व के बारे में जागरूकता प्रदान की व युवाओं को इसके प्रति प्रेरित किया। इस मौके जितेंद्र चौहान व विनोद कुमार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक व नेहरू युवा मंडल खेजड़ला अध्यक्ष कपिल देवडा अादि मौजूद थे।


Popular posts
ईरान से लाए गए भारतीय नागरिकों में से 7 पॉजिटिव, इंग्लैंड से लौटा युवक भी निकला कोरोना संक्रमित
डॉक्टर की जुबानी, संघर्ष की कहानी: जान की परवाह किए बगैर संक्रमित का इलाज किया, घर लौटकर अलग कमरे में रहता था
Image
ईरान से कुछ दिन पूर्व लाए गए भारतीय नागरिकों में से एक साथ सोमवार को 7 जने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया। इसके अलावा इग्लैंड से लौटा जोधपुर का एक युवक भी आज पॉजिटिव पाया गया। आज पॉजिटिव पाए गए 7 में से 6 भारतीय नागरिकों को जैसलमेर से जोधपुर लाया जा रहा है। जबकि गत सप्ताह ईरान से जोधपुर लाए गए भारतीय नागरिकों में से एक युवक भी पॉजिटिव पाया गया है। वहीं जैसलमेर से तीन अन्य संदिग्ध भारतीय नागरिकों को भी जोधपुर रवाना किया जा रहा है। इनकी जांच रिपोर्ट शाम तक आने की संभावना है। जैसलमेर में रहने वाले 484 भारतीय नागरिकों का क्वारेंटेन टाइम पूरा हो चुका है। इसके बावजूद सेना ने उनकी नए सिरे से जांच कराने का फैसला किया। जोधपुर से गई मेडिकल कॉलेज टीम ने जैसलमेर में से 45 जनों को संदिग्ध मानते हुए रविवार को उनके सैंपल लिए गए। उनमें से आज एक साथ 6 जने कोरोना संक्रमित पाए गए है। आज सबसे पहले एमडीएम अस्पताल में लद्दाख निवासी 41 वर्षीय एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जबकि उसकी 72 वर्षीय मां की रिपोर्ट निगेटिव आई। इन दो के अलावा 43 जनों की जांच एम्स में की गई। सोमवार दोपहर एम्स से आई जांच रिपोर्ट में एक साथ 6 जने कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ये सभी जैसलमेर में सेना के वेलनेस सेंटर में रह रहे है। जैसलमेर के वेलनेस सेंटर में एक साथ 6 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। अब वहां रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच की जाएगी। इसके लिए मेडिकल कॉलेज की टीम वहां गई हुई है। सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय प्रशासन व डॉक्टरों की टीम से पूरा सहयोग मिल रहा है और वे इन मरीजों का अच्छी तरह से इलाज कर रहे है। एक साथ 7 पॉजिटिव पाए जाने पर सेना ने जोधपुर व जैसलमेर के अपने वेलनेस सेंटर में रहने वाले 1036 भारतीय नागरिकों की नए सिरे से जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। इग्लैंड से लौटा युवक भी निकला पॉजिटिव जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर हाल ही विदेश से लौटे लोगों को शहर में विभिन्न स्थान पर क्वारेंटेन रखने की प्रक्रिया शुरू कर रखी है। इसके तहत जीत इंजीनियरिंग कॉलेज में रखे गए एक युवक की जांच रिपोर्ट सोमवार दोपहर पॉजिटिव आई है। इस युवक को अब जीत कॉलेज में बनाए गए क्वारेंटेन सेंटर से एमडीएम अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है। इसके अलावा इस युवक की ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने के साथ ही परिजनों को भी आइसोलेट कर उनकी भी जांच की जा रही है।
पोर्न साइट्स पर प्रतिबंध: राज्यसभा में सभापति नायडू ने कहा- इस मुद्दे पर इसी सत्र में बहस हो, सरकार नए कानून के बारे में भी सोचे