अंजू, पूजा अाैर चंचल काे कांस्य पदक
जाेधपुर की तीन खिलाड़ियाें ने रांची में हुई 30वीं नेशनल सीनियर सेपक टकरा चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीते। सेपक टकरा संघ के सचिव राजेंद्रसिंह चौहान ने बताया कि जाेधपुर की अंजू राठौड़, पूजा गौड़ व चंचल गौड़ ने डबल इवेंट में कांस्य पदक जीते। पुरूष वर्ग में सौरभ सेन, भावेश शर्मा व हर्षवर्धन ने अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहे। खिलाड़ियाें के यहां पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। इस माैके पर महेंद्रसिंह, गौरीशंकर आचार्य, सुमित गहलोत, लोकेश, महिपाल सिंह, विनायक कौशिक, गजेसिंह, दिव्यांशु, प्रशांत, सुरेश, दिनेश, मोनिका, कृष्णा, मानसी, तनिष्का, गुंजन, शिखा, पूजा एवं प्रगति अाैर अन्य लाेग माैजूद थे।
संदीप ने नेशनल शूटिंग के लिए क्वालीफाई किया
डायमंड एकेडमी सारण नगर के कक्षा सात के छात्र संदीप थलेच ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया। यह प्रतियाेगिता इसी महीने त्रिवेंद्रम में हाेगी। संदीप ने हाल ही में भाेपाल में हुई प्रतियाेगिता में बेहतर प्रदर्शन कर अखिल भारतीय शूटिंग के लिए याेग्यता हासिल की। स्कूल निदेशक डा. साेहनराज सारण ने संदीप काे बधाई दी।
रीना सिंह का शूटिंग में उम्दा प्रदर्शन
जाेधपुर की रीना सिंह ने तीन नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेकर क्वालीफाई किया अाैर एक गाेल्ड मेडल भी जीता। रीना ने दाे महीने से भी कम समय में उदयपुर में हुई प्रतियाेगिता में गाेल्ड मेडल जीता। इसके अलावा फरीदाबाद अाैर भाेपाल में हुई अाेपन प्रतियाेगिता में याेग्यता हासिल की। उसने नेशनल चैंपियनशिप में 616.70 अंका हासिल किए।
इंटर यूनिवर्सिटी खेलों के लिए टीमें घोषित
जाेधपुर. अंतर विश्वविद्यालय खेलाें के लिए जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय अाैर माैलाना अाजाद यूनिवसिर्टी टीमाें की घाेषणा कर दी गई है।
जोधपुर| जय भीम कप क्रिकेट प्रतियाेगिता 25 जनवरी से यहां रेलवे न्यू स्टेडिमय में अायाेजित की जाएगी। अायाेजन सचिव राजीव बारासा ने बताया कि साेमवार काे इस प्रतियाेगिता के पाेस्टर का अनावरण किया गया। इस माैके पर बिलाड़ा विधायक हीरालाल मेघवाल, सुनील परिहार,
सलीम खान, लाल चंद गाेयल, रमेश बारासा, विकास बारासा, विजय परिहार, जरिफ भाई, मुकेश भाटी, विजय कंडारा सहित खेल प्रेमी मौजूद थे। उन्हाेंने बताया कि प्रतियोगिता में 16 टीम भाग लेगी। प्रतियोगिता की विजेता टीम के लिए 21000 एवं उपविजेता टीम के लिए 11000 इनामी राशि रखी गई है। इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अाैर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के लिए भी कई आकर्षक उपहार रखे गए हैं।
जोधपुर| पुष्टिकर स्कूल अाैर भीम क्लब ने अपने मैच जीतकर खांडेकर फुटबॉल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। साेमवार काे यहां उम्मेद स्टेडियम में दो मैच खेले गए। पहले मैच में पुष्टिकर स्कूल ने गोल मोहल्ला को 2-1 से हराया। विजयी टीम की ओर से अनिरुद्ध व्यास व भानु ने गोल किये। जबकि राहुल गोपा ने गोल मोहल्ले के लिए गाेल किया। दूसरे मैच में भीम क्लब ने वीर मोहल्ला को 4-0 से हराकर अंतिम अाठ में जगह बना ली। विजयी टीम के केशव बोहरा,ऋषिराज, धनराज अाैर केशव व्यास ने एक- एक गाेल किया।
जाेधपुर| पंडित हीरानंद लोकूराम टैवाणी ट्रस्ट, जोधपुर के तत्वावधान में अखिल भारतीय सिंधी सारस्वत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता साेमवार काे शुरू हुई। ट्रस्ट के बीडी शर्मा ने बताया कि इस प्रतियाेगिता में 10 टीमें हिस्सा ले रही है। इनमें जोधपुर, वेरावल, जयपुर, अजमेर, जूनागढ़, जैतपुर, कच्छ अाैर वड़ोदरा की टीमें शामिल हैं। पूर्व न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास अाैर पंडित नरेन्द्र शर्मा महाराज ने दीप प्रज्वलित कर व शॉट खेलकर प्रतियाेगिता का उदघाटन किया। जूनागढ़, अजमेर, जैतपुर व वडोदरा ने अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। प्रतियाेगिता के मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज सहित अन्य पुरस्कार से खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
जेएनवीयू याेगा टीम रवाना
जाेधपुर| जय नारायण व्यास विश्वविद्यलय की योग टीम विजयवाड़ा के लिए रवाना हाे गई। यह टीम अंतर विवि प्रतियाेगिता में भाग लेगी। पुरुष वर्ग में जयप्रकाश जोशी, धीरज शर्मा, रिशु चौरसिया, प्रेम सिंह, सौरभ अाैर रमेश गोदारा। महिला टीम में राखी, हिना सोनी शामिल हैं। महेंद्र सिंह सिसोदिया टीम के मैनेजर हाेंगे। टीम रवाना होने पर जेएनवीयू छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी ने टीम को बधाई दी और उत्सावर्धन किया।
मौलाना आजाद विवि साॅफ्टबाॅल टीम रवाना
सिंधी सारस्वत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू