तिंवरी: भाकिसं ने डिस्कॉम पर बिजली उपभोक्ताओं के शोषण का लगाया आरोप

 भारतीय किसान संघ जोधपुर जिला इकाई की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष मानकराम परिहार व प्रांत संगठन मंत्री हेमराज के मार्गदर्शन व जिलाध्यक्ष नरेश व्यास की अध्यक्षता में सोमवार को कस्बे के घेवड़ा राेड स्थित धर्मकांटा परिसर में आयोजित हुई। बैठक में संगठन के तहसील पदाधिकारियों ने डिस्कॉम पर किसानों के शोषण करने का आरोप लगाते हुए बताया कि जिले में किसान लगातार प्रतिकूल मौसम व टिड्डी जैसी प्राकृतिक समस्याओं से जूझ रहे हैं। वहीं किसानों को न तो समर्थन मूल्य पर खरीद का भुगतान हो रहा हैं व न ही रबी सीजन का पूरा फसली ऋण मिला है। ऐसे में डिस्कॉम अधिकारी बकाया वसूली के नाम पर बिजली कनेक्शन काटने, गलत विजिलेंस करने व छीजत कम करने के नाम पर कृषि व घरेलू बिजली सप्लाई में कटौती करने व बार-बार ट्रिपिंग से परेशान हैं। जिला उपाध्यक्ष गोरधनराम सियाग ने बताया कि डिस्कॉम ने ग्रामीण क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लागत से घरेलू बिजली सप्लाई के लिए अलग फीडर खींचे गए, लेकिन ऐसे फीडरों पर 20-20 घंटे की बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। जिला बैठक में बाप क्षेत्र में टिड्डी के हमले से किसानों पर आई आपदा पर भी चर्चा हुई। इसमें बाप तहसील अध्यक्ष हनुमान अमराणी ने जानकारी दी कि किसान हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन के टिड्डी नियंत्रण के प्रयास नाकाफी है। वहीं किसानों को जो केमिकल उपलब्ध करवाया गया उसका टिड्डियों पर स्प्रे के बावजूद टिड्डी खत्म नहीं हुई। इससे किसानों की परेशानी बढ़ रही हैं। इस दौरान संगठन के ग्राम संपर्क अभियान की प्रगति की जानकारी ली गई व पंचायत चुनावों के मद्देनजर अभियान की अवधि 15 फरवरी तक बढ़ाने का निर्णय लिया। बैठक में डिस्कॉम को बिजली समस्याओं व जिला प्रशासन को सहकारी ऋण, टिड्डी नियंत्रण के प्रभावी उपाय करने की मांग करते हुए शीघ्र इसका समाधान नहीं होने पर जिला स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी। बैठक के दौरान ही गाजर के व्यापारियों के साथ बैठक कर पूर्व में तय शर्तों में मनमाने ढंग से बदलाव करने पर आपत्ति दर्ज करवाई। इस दौरान आंदोलन व प्रांत प्रचार प्रमुख तुलछाराम सिंवर, जिला उपाध्यक्ष भोपालसिंह भाटी, नथाराम रिणवा, जैविक प्रमुख लालाराम डूडी, संतोष कुड़, युवा प्रमुख मेघाराम तरड़, मंगलाराम चौधरी, तहसील अध्यक्ष बिलाड़ा तुलछाराम राठौड़, बालेसर ओमाराम सांखला, बावड़ी मोहनराम भांभू, पीपाड़ चुनाराम भादू, फलोदी रामचंद्र पालीवाल, तहसील मंत्री बावड़ी भंवरसिंह जैतियावास, बिलाड़ा पूनाराम, जिला कार्यकारिणी सदस्य मगराज छंगाणी, ओमप्रकाश परिहार अादि मौजूद थे।


Popular posts
नेताजी ने उठाया दाल-बाटी का लुत्फ, गांव के लोगों ने रुक-रुक कर पूछा- आखिर यहां चल क्या रहा है?
Image
ईरान से कुछ दिन पूर्व लाए गए भारतीय नागरिकों में से एक साथ सोमवार को 7 जने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया। इसके अलावा इग्लैंड से लौटा जोधपुर का एक युवक भी आज पॉजिटिव पाया गया। आज पॉजिटिव पाए गए 7 में से 6 भारतीय नागरिकों को जैसलमेर से जोधपुर लाया जा रहा है। जबकि गत सप्ताह ईरान से जोधपुर लाए गए भारतीय नागरिकों में से एक युवक भी पॉजिटिव पाया गया है। वहीं जैसलमेर से तीन अन्य संदिग्ध भारतीय नागरिकों को भी जोधपुर रवाना किया जा रहा है। इनकी जांच रिपोर्ट शाम तक आने की संभावना है। जैसलमेर में रहने वाले 484 भारतीय नागरिकों का क्वारेंटेन टाइम पूरा हो चुका है। इसके बावजूद सेना ने उनकी नए सिरे से जांच कराने का फैसला किया। जोधपुर से गई मेडिकल कॉलेज टीम ने जैसलमेर में से 45 जनों को संदिग्ध मानते हुए रविवार को उनके सैंपल लिए गए। उनमें से आज एक साथ 6 जने कोरोना संक्रमित पाए गए है। आज सबसे पहले एमडीएम अस्पताल में लद्दाख निवासी 41 वर्षीय एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जबकि उसकी 72 वर्षीय मां की रिपोर्ट निगेटिव आई। इन दो के अलावा 43 जनों की जांच एम्स में की गई। सोमवार दोपहर एम्स से आई जांच रिपोर्ट में एक साथ 6 जने कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ये सभी जैसलमेर में सेना के वेलनेस सेंटर में रह रहे है। जैसलमेर के वेलनेस सेंटर में एक साथ 6 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। अब वहां रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच की जाएगी। इसके लिए मेडिकल कॉलेज की टीम वहां गई हुई है। सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय प्रशासन व डॉक्टरों की टीम से पूरा सहयोग मिल रहा है और वे इन मरीजों का अच्छी तरह से इलाज कर रहे है। एक साथ 7 पॉजिटिव पाए जाने पर सेना ने जोधपुर व जैसलमेर के अपने वेलनेस सेंटर में रहने वाले 1036 भारतीय नागरिकों की नए सिरे से जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। इग्लैंड से लौटा युवक भी निकला पॉजिटिव जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर हाल ही विदेश से लौटे लोगों को शहर में विभिन्न स्थान पर क्वारेंटेन रखने की प्रक्रिया शुरू कर रखी है। इसके तहत जीत इंजीनियरिंग कॉलेज में रखे गए एक युवक की जांच रिपोर्ट सोमवार दोपहर पॉजिटिव आई है। इस युवक को अब जीत कॉलेज में बनाए गए क्वारेंटेन सेंटर से एमडीएम अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है। इसके अलावा इस युवक की ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने के साथ ही परिजनों को भी आइसोलेट कर उनकी भी जांच की जा रही है।
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जोसेफ ने कहा- हैरान हूं! जिन्होंने कभी साहस दिखाया, उन्होंने ही न्यायपालिका की आजादी से समझौता कर लिया
ईरान से लाए गए भारतीय नागरिकों में से 7 पॉजिटिव, इंग्लैंड से लौटा युवक भी निकला कोरोना संक्रमित
7 पॉजिटिव के बाद ईरान से लाए गए 78 भारतीय नागरिकों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने से मिली राहत