डॉक्टर की जुबानी, संघर्ष की कहानी: जान की परवाह किए बगैर संक्रमित का इलाज किया, घर लौटकर अलग कमरे में रहता था

कोरोनावायरस ने दुनियाभर में 7500 से ज्यादा जिंदगियां निगल लीं और 1.90 लाख लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। संक्रमित मरीजों को बचाने में जुटे हैं, वो डॉक्टर, जिन्हें अपनी जान की परवाह नहीं है। इन्हीं में से एक हैं जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में पदस्थ डॉ. प्रकाश केसरवानी, जिन्हें संक्रमित मरीज का इलाज करने का जिम्मा मिला। डॉक्टर ने बताई इस जानलेवा बीमारी से संघर्ष की कहानी।



डॉ. प्रकाश केसवानी, एसएमएस अस्पताल, जयपुर


डॉ. प्रकाश केसवानी ने बताया, ' जब पूरी दुनिया में कोरोनावायरस फैलने और इसकी चपेट में लाखों लोगों के आने की खबरें आ रहीं थीं, तो उस वक्त सपने में भी नहीं सोचा था कि जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में भी कोरोनावायरस के मरीज के इलाज करने की जिम्मेदारी मिलेगी। बात 2 मार्च की है। एसएमएस अस्पताल में एक मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई, यानी उसमें कोरोनावायरस के लक्षण मिले। ऐसे में एक बार तो मेरे मन में भी घबराहट थी और मन में सवाल चल रहे थे कि इस बीमारी का तो इलाज ही नहीं है। लेकिन, मैंने हिम्मत नहीं हारी और कोरोना के मरीज को ठीक करने की ठानी। दूसरी तरफ उसका इलाज करने की वजह से मेरे घर वाले भी चिंतित हो गए थे। इसके बावजूद हमने जिंदगी-मौत की परवाह किए बिना कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी के साथ मिलकर वैश्विक स्तर की गाइडलाइन के आधार पर उसका इलाज करना शुरू किया। इसके लिए हमने कई बीमारियों और उनके इलाज का अध्ययन किया।' 


'घरवालों के चेहरे पर चिंता की लकीरें दिखती थीं'


उन्होंने कहा, 'परिवार की अपनी चिंताएं थीं। मैं जब भी शाम को घर पहुंचता था, तो मेरे परिवार के सदस्यों के चेहरों पर उदासी और चिंता की लकीरें दिखाई देती थीं। सोशल मीडिया पर चल रहीं कोरोनावायरस से जुड़ी खबरों की वजह से भी परिवार वाले चिंतित होते थे। वे हर समय एक ही बात कहते थे कि जरा संभलकर रहना। मैं उनसे हर समय एक ही बात कहता था कि किसी को भी डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। आप लोग मुझसे मास्क लगाकर बात कर सकते हैं। ऐसे समय में मैंने भी कई सावधानियां बरतीं। अस्पताल से घर जाने के बाद मैं एक अलग कमरे में ही रहता था। खाना-पीना भी वहीं करता था। मैंने हमेशा कहा कि किसी को डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। डॉक्टर को लोगों ने भगवान का दर्जा दे रखा है और मेरा काम जिंदगी-मौत से लड़ रहे मरीज को बचाना है। परिवार ने भी ऐसे वक्त में मेरा पूरा साथ दिया। हर तरह से अध्ययन करके हमने और हमारी टीम ने एंटीवायरल दवाओं के जरिए मरीज को ठीक कर कोरोना को हरा दिया।'


Popular posts
ईरान से लाए गए भारतीय नागरिकों में से 7 पॉजिटिव, इंग्लैंड से लौटा युवक भी निकला कोरोना संक्रमित
मतदाता जागरूकता को लेकर ‘पड़ोस युवा संसद’ आयोजित
ईरान से कुछ दिन पूर्व लाए गए भारतीय नागरिकों में से एक साथ सोमवार को 7 जने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया। इसके अलावा इग्लैंड से लौटा जोधपुर का एक युवक भी आज पॉजिटिव पाया गया। आज पॉजिटिव पाए गए 7 में से 6 भारतीय नागरिकों को जैसलमेर से जोधपुर लाया जा रहा है। जबकि गत सप्ताह ईरान से जोधपुर लाए गए भारतीय नागरिकों में से एक युवक भी पॉजिटिव पाया गया है। वहीं जैसलमेर से तीन अन्य संदिग्ध भारतीय नागरिकों को भी जोधपुर रवाना किया जा रहा है। इनकी जांच रिपोर्ट शाम तक आने की संभावना है। जैसलमेर में रहने वाले 484 भारतीय नागरिकों का क्वारेंटेन टाइम पूरा हो चुका है। इसके बावजूद सेना ने उनकी नए सिरे से जांच कराने का फैसला किया। जोधपुर से गई मेडिकल कॉलेज टीम ने जैसलमेर में से 45 जनों को संदिग्ध मानते हुए रविवार को उनके सैंपल लिए गए। उनमें से आज एक साथ 6 जने कोरोना संक्रमित पाए गए है। आज सबसे पहले एमडीएम अस्पताल में लद्दाख निवासी 41 वर्षीय एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जबकि उसकी 72 वर्षीय मां की रिपोर्ट निगेटिव आई। इन दो के अलावा 43 जनों की जांच एम्स में की गई। सोमवार दोपहर एम्स से आई जांच रिपोर्ट में एक साथ 6 जने कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ये सभी जैसलमेर में सेना के वेलनेस सेंटर में रह रहे है। जैसलमेर के वेलनेस सेंटर में एक साथ 6 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। अब वहां रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच की जाएगी। इसके लिए मेडिकल कॉलेज की टीम वहां गई हुई है। सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय प्रशासन व डॉक्टरों की टीम से पूरा सहयोग मिल रहा है और वे इन मरीजों का अच्छी तरह से इलाज कर रहे है। एक साथ 7 पॉजिटिव पाए जाने पर सेना ने जोधपुर व जैसलमेर के अपने वेलनेस सेंटर में रहने वाले 1036 भारतीय नागरिकों की नए सिरे से जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। इग्लैंड से लौटा युवक भी निकला पॉजिटिव जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर हाल ही विदेश से लौटे लोगों को शहर में विभिन्न स्थान पर क्वारेंटेन रखने की प्रक्रिया शुरू कर रखी है। इसके तहत जीत इंजीनियरिंग कॉलेज में रखे गए एक युवक की जांच रिपोर्ट सोमवार दोपहर पॉजिटिव आई है। इस युवक को अब जीत कॉलेज में बनाए गए क्वारेंटेन सेंटर से एमडीएम अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है। इसके अलावा इस युवक की ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने के साथ ही परिजनों को भी आइसोलेट कर उनकी भी जांच की जा रही है।
पोर्न साइट्स पर प्रतिबंध: राज्यसभा में सभापति नायडू ने कहा- इस मुद्दे पर इसी सत्र में बहस हो, सरकार नए कानून के बारे में भी सोचे