सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जोसेफ ने कहा- हैरान हूं! जिन्होंने कभी साहस दिखाया, उन्होंने ही न्यायपालिका की आजादी से समझौता कर लिया

पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई के राज्यसभा में नामांकन पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज कुरियन जोसेफ ने हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि वे हैरान हैं कि जिस सीजेआई ने कभी न्यायपालिका की निष्पक्षता और आजादी के लिए ऐसा साहस दिखाया था, उन्होंने ही आजादी के सिद्धांत से समझौता कर लिया।


लोगों का विश्वास हिला, नई धारणाएं बनीं- जस्टिस जोसेफ
जस्टिस कुरियन ने कहा कि राज्यसभा नॉमिनेशन स्वीकार करके पूर्व सीजेआई ने न्यायपालिका की आजादी पर आम आदमी के यकीन को हिला दिया है और यह आजादी ही भारत के संविधान के मूल में हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना से लोगों के बीच ऐसी धारणा बन रही है कि न्यायपालिका में मौजूद न्यायाधीशों का एक धड़ा या तो निष्पक्ष नहीं रह गया है, या फिर भविष्य की योजनाओं पर काम कर रहा है। जिस मजबूत बुनियाद पर देश का ढांचा खड़ा किया गया है, वह हिल गया है।


रिटायरमेंट के बाद कोई पद ग्रहण नहीं करने का फैसला लिया था- जस्टिस जोसेफ
जस्टिस कुरियन ने पूर्व सीजेआई गोगोई द्वारा 12 जनवरी 2018 को की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी याद किया। उन्होंने कहा, ‘‘तब रंजन गोगोई ने न्यायपालिका की आजादी की बात करते हुए कहा था कि हम देश का कर्ज उतार रहे हैं। मैं हैरान हूं कि जिसने तब ऐसा साहस दिखाया था, उसी ने आज न्यायपालिका के मूल सिद्धांत से समझौता कर लिया।’’



जस्टिस कुरियन जोसेफ ने कहा, ‘‘मैं आज लोगों के सामने आया हूं, क्योंकि देश की बुनियाद को खतरा है और यह बड़ा खतरा है। यही वजह है कि मैंने रिटायरमेंट के बाद कोई भी पद नहीं ग्रहण करने का फैसला किया था।’’


बाद में बताऊंगा, राज्यसभा सदस्यता क्यों स्वीकार की- गोगोई
पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्यसभा के लिए नामित किया। मंगलवार को जस्टिस गोगोई ने इस मामले पर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, ‘‘संभवतः कल मैं दिल्ली जाऊंगा। पहले मुझे शपथ ले लेने दीजिए। इसके बाद मैं मीडिया से विस्तार में बात करूंगा कि आखिर क्यों मैंने राज्यसभा जाने का प्रस्ताव स्वीकार किया है।’’


12 जनवरी 2018 को की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस
पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई ने 12 जनवरी 2018 को जस्टिस जे चेलमेश्वर और जस्टिस मदन बी लोकुर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। यह पहली बार था, जब सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों ने इस तरह से लोगों के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस की हो। कई मुद्दों को लेकर उन्होंने तत्कालीन सीजेआई दीपक मिश्रा की कार्यशैली पर सवाल उठाया था और केसों के बंटवारे को लेकर भी सवाल उठाया था। उन्होंने तब कहा था कि न्यायापालिका की आजादी खतरे में है।


Popular posts
ईरान से लाए गए भारतीय नागरिकों में से 7 पॉजिटिव, इंग्लैंड से लौटा युवक भी निकला कोरोना संक्रमित
मतदाता जागरूकता को लेकर ‘पड़ोस युवा संसद’ आयोजित
डॉक्टर की जुबानी, संघर्ष की कहानी: जान की परवाह किए बगैर संक्रमित का इलाज किया, घर लौटकर अलग कमरे में रहता था
Image
ईरान से कुछ दिन पूर्व लाए गए भारतीय नागरिकों में से एक साथ सोमवार को 7 जने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया। इसके अलावा इग्लैंड से लौटा जोधपुर का एक युवक भी आज पॉजिटिव पाया गया। आज पॉजिटिव पाए गए 7 में से 6 भारतीय नागरिकों को जैसलमेर से जोधपुर लाया जा रहा है। जबकि गत सप्ताह ईरान से जोधपुर लाए गए भारतीय नागरिकों में से एक युवक भी पॉजिटिव पाया गया है। वहीं जैसलमेर से तीन अन्य संदिग्ध भारतीय नागरिकों को भी जोधपुर रवाना किया जा रहा है। इनकी जांच रिपोर्ट शाम तक आने की संभावना है। जैसलमेर में रहने वाले 484 भारतीय नागरिकों का क्वारेंटेन टाइम पूरा हो चुका है। इसके बावजूद सेना ने उनकी नए सिरे से जांच कराने का फैसला किया। जोधपुर से गई मेडिकल कॉलेज टीम ने जैसलमेर में से 45 जनों को संदिग्ध मानते हुए रविवार को उनके सैंपल लिए गए। उनमें से आज एक साथ 6 जने कोरोना संक्रमित पाए गए है। आज सबसे पहले एमडीएम अस्पताल में लद्दाख निवासी 41 वर्षीय एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जबकि उसकी 72 वर्षीय मां की रिपोर्ट निगेटिव आई। इन दो के अलावा 43 जनों की जांच एम्स में की गई। सोमवार दोपहर एम्स से आई जांच रिपोर्ट में एक साथ 6 जने कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ये सभी जैसलमेर में सेना के वेलनेस सेंटर में रह रहे है। जैसलमेर के वेलनेस सेंटर में एक साथ 6 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। अब वहां रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच की जाएगी। इसके लिए मेडिकल कॉलेज की टीम वहां गई हुई है। सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय प्रशासन व डॉक्टरों की टीम से पूरा सहयोग मिल रहा है और वे इन मरीजों का अच्छी तरह से इलाज कर रहे है। एक साथ 7 पॉजिटिव पाए जाने पर सेना ने जोधपुर व जैसलमेर के अपने वेलनेस सेंटर में रहने वाले 1036 भारतीय नागरिकों की नए सिरे से जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। इग्लैंड से लौटा युवक भी निकला पॉजिटिव जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर हाल ही विदेश से लौटे लोगों को शहर में विभिन्न स्थान पर क्वारेंटेन रखने की प्रक्रिया शुरू कर रखी है। इसके तहत जीत इंजीनियरिंग कॉलेज में रखे गए एक युवक की जांच रिपोर्ट सोमवार दोपहर पॉजिटिव आई है। इस युवक को अब जीत कॉलेज में बनाए गए क्वारेंटेन सेंटर से एमडीएम अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है। इसके अलावा इस युवक की ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने के साथ ही परिजनों को भी आइसोलेट कर उनकी भी जांच की जा रही है।
पोर्न साइट्स पर प्रतिबंध: राज्यसभा में सभापति नायडू ने कहा- इस मुद्दे पर इसी सत्र में बहस हो, सरकार नए कानून के बारे में भी सोचे